Rajkumar Sachan Hori - Adyaksha -BADATA BHARAT

Saturday, 26 March 2016

मेंडों मे यूकीलिप्टस

खेत की मेंडों मे प्रत्येक किसान को यूकीलिप्टस लगाना चाहिये । दो- दो मीटर की दूरी पर एक हेक्टेयर खेत की मेड़ों में कुल दो सौ(२००) पेड़ लग सकते हैं , अर्थात् चार बीघे खेत की मेड़ों में । ७ से ९ सालों बाद इनमें से प्रत्येक पेड़ की अनुमानित क़ीमत होगी कम से कम दो हज़ार रुपये । कुल क़ीमत हो जायेगी ४ लाख रुपये यानी सालाना लगभग रुपये पचास हज़ार सालाना यानी लगभग चार हज़ार रुपये महीने ।

यदि भूमि अधिक है तो आमदनी और बढ़ जायेगी । मेड के यूकीलिप्टसों से खेत की मुख्य फ़सल को कोई हानि नहीं होती ।

आइये किसान भाइयों , अब से मेड़ों में यूकीलिप्टस लगायें और दोहरा लाभ कमायें 

राज कुमार सचान होरी 

अध्यक्ष-- कृषक,ग्रामीण श्रमिक मंच
अध्यक्ष -- बदलता भारत 

www.horiindianfarmers.blogspot.com

www.indianfarmingtragedy.blogspot.com
wwww.horionline.blogspot.com



No comments:

Post a Comment